मोबाइल देखते ही महिला SHOCKED, भरोसा नहीं हो रहा था कि उसके साथ इतना बड़ा कांड हो चुका है...

राजस्थान के गंगानगर जिले से एक शर्मनाक खबर है, जो पड़ोसी की करतूत बयां करती है। आरोपी ने अपने घर की दिवार में छेद किया जो पड़ोसी की बाथरूम में खुला…यहां से वो महिला के न्यूड बनाने लगा। फिर वीडियो भेज गंदी-गंदी डिमांड करने लगा।

गंगानगर. खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है और अलर्ट करने वाली है खासतौर पर महिलाओं को। अपने घर की दीवार पर कुछ टांगने के लिए मकान मालिक ने छेद किया, पता चला दीवार का वह छेद पड़ोसी के बाथरूम में खुल गया। उसने उस दिन तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वहां से आवाजे आने लगी तो पड़ोसी ने वहां से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पड़ोसन के नहाने के वीडियो बनाए और हर दिन वीडियो शूट करने लगा। लेकिन जब राज खुलासा तो सनसनी फैल गई और मामला थाने तक जा पहुंचा है।

अपना ही न्यूड वीडियो देखकर दंग रह गई महिला

Latest Videos

गंगानगर जिले के महिला थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हरजिंद्र उर्फ बाबा नाम के एक शख्स के खिलाफ महिला ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले हरजिंद्र ने उसके नंबर किसी से ले लिए और उसे उसी का न्यूड वीडियो भेज दिया। पता चला कि ये वीडियो और भी कुछ लोगों को भेजे गए हैं। अपना वीडियो देखकर युवती दंग रह गई। उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया और अब केस दर्ज कराया है।

आरोपी संबंध बनाने की कर रहा था डिमांड

पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ संबध बनाना चाहता था, रूपए और जेवर ठगने के लिए ब्लेकमेल कर रहा था। वह नहीं मानी तो उसे उसी का वीडियो भेज दिया। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर पीडिता का घर से बाहर निकलना तक बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मौहल्ले के कई लोगों को यह वीडियो भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-UP से कलेजा फाड़ देने वाला दृश्य: बेबस भाई बहन के शव को पीठ से बाध कर ले गया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला