वीडियो डेस्क। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो और प्रदेश को उन्नति की राह पर ले चलें हम, चलो मिलकर मतदान करें हम। ऐसे नारे बृहस्पतिवार को दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों पर सुनाई दिए। मौका था लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का। इसी क्रम में नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथों में राष्ट्रध्वज और मतदान के लिए जागरूक करते हुए स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
वीडियो डेस्क। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो और प्रदेश को उन्नति की राह पर ले चलें हम, चलो मिलकर मतदान करें हम। ऐसे नारे बृहस्पतिवार को दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों पर सुनाई दिए। मौका था लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का। इसी क्रम में नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथों में राष्ट्रध्वज और मतदान के लिए जागरूक करते हुए स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। दशाश्वमेध , प्रयाग, राजेंद्र प्रसाद , अहिल्याबाई और मान मंदिर घाट पर " आपका मतदान लोकतंत्र की जान , बड़े हों या जवान सभी करें मतदान , लोकतंत्र का यह आधार वोट कोई न हो बेकार " जैसे गगनभेदी उद्घोष करके लोगों को अधिक से अधिक वोट के लिए प्रेरित किया गया।