एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले पांच सालों में इसने ₹1 लाख के निवेश को करीब ₹62 लाख में बदल दिया है। कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर की भी घोषणा की है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में 10, 20, 50 रुपए के कुछ शेयरों ने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल बनाया है। इन शेयरों ने कुछ ही लाख को करोड़ों में बदल दिया है। ये शेयर स्मॉलकैप कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers Ltd) का है। कंपनी ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है। इस शेयर में 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। इतने कम समय में इस शेयर ने एक लाख रुपए को करीब 62 लाख रुपए बना दिया है। आइए जानते हैं कैसे...
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स बोनस शेयर
स्मॉल कैप कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। मतलब शेयरहोल्डर्स हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेगा। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट (Raghav Productivity Enhancers Ltd Bonus Share Date ) कंपनी ने 29 नवंबर 2024 तय किया है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक कुछ ही समय में मालामाल बन गए हैं।
दो बार बोनस शेयर का तोहफा
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स पहली बार बोनस शेयर नहीं देने जा रही है। इससे पहले भी दो बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। मई 2018 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। तब हर 5 शेयर पर दो बोनस शेयर बांटे गए। पिछले साल अगस्त में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए गए। कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा था।
1 लाख रुपए बन गए 61 लाख
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयरों (Raghav Productivity Enhancers Share Price) ने पांच साल में भर-भरकर रिटर्न दिया है। इसमें दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का भी दांव लगा है। 13 नवंबर 2019 को एक शेयर की कीमत सिर्फ 53 रुपए थी, जो सोमवार, 18 नवंबर 2024 को करीब 4% की गिरावट के साथ 1,568.20 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रही है। मतलब अगर पांच साल पहले किसी ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो उसे 1,886 शेयर मिलते। अगस्त 2024 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटा था। हर शेयर पर एक शेयर फ्री के हिसाब से कुल शेयरों की संख्या 3,772 पहुंच जाती है। 14 नवंबर, 2024 को बाजार बंद होने पर एक शेयर की कीमत 1639.40 रुपए थी। इस हिसाब से 3,772 शेयरों की कुल कीमत 61.83 लाख यानी करीब 62 लाख रुपए होते।
रेखा झुनझुनवाला के पास कितने शेयर
राघव प्रॉडक्टिविटी एन्हैंसर्स के शेयर बिग बुल और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास इस कंपनी के कुल 11,02,852 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.80% तक है। उनके अलावा दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने भी इस कंपनी में भरोसा दिखाया है। उनके पास कंपनी के शेयरों की संख्या 3,56,148 ही। वहीं, आशीष कचौलिया के पास भी इस कंपनी के कुल 4,63,366 शेयर हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ अच्छी है। इसने अपने निवेशकों को कभी निराश नहीं किया है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़
