कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को 5 साल में ही करोड़पति बना दिया है। इन शेयरों में साल 2019 में 1 लाख रुपए लगाने वालों को जोरदार रिटर्न मिला है। इन शेयरों में अभी भी तेजी बनी हुई है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में निवेश उतार-चढ़ाव और जोखिम वाला माना जाता है लेकिन कई निवेशक सही स्ट्रैटजी और सही स्टॉक्स चुनकर अच्छा-खासा पैसा बना लेते हैं। कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने कम समय में ही अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इन शेयरों ने 4-5 साल में ही पैसा लगाने वालों को करोड़ों रुपए बनाकर दिया है। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनमें 1 लाख रुपए लगाने वाले 5 साल में ही करोड़पति बन गए हैं।
5 साल में करोड़पति बनाने वाले 5 स्टॉक्स
1. Waree Renewable Share
पांच साल में ही निवेशकों की लॉटरी लगाने वाला पहला शेयर वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज (Waree Renewable Technologies) का है। इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर भरोसा जताने वालों को मालामाल कर दिया है। इसमें पैसा लगाने वालों को 5 साल में ही 71,847.51% का धमाकेदार रिटर्न मिला है। 3 मई, 2019 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 3.62 रुपए थी। दिवाली शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार बंद होने पर ये 1,589.20 रुपए पर बंद हुआ, जो पिछले साल 2604.50 रुपए पर था। इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाने वालों की रकम बढ़कर 7 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है।
2. Praveg Ltd Share
मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले दूसरा शेयर प्रावेग लिमिटेड का है। 5 साल में शेयर ने 26,014.53% का जोरदार रिटर्न दिया है। 7 मई 2019 को Praveg Ltd के एक शेयर की कीमत महज 3.58 रुपये थी, जो दिवाली शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग में 659.25 रुपए पर बंद हुआ। पिछले साल इस शेयर की कीमत 934.90 रुपए के लेवल पर पहुंच गई थी। तब शेयर ने 5 साल के हिसाब से 1 लाख रुपए लगाने वालों के निवेश को बढ़ाकर 2.61 करोड़ रुपए बना दिया था।
3. WS Industries (India) Share
इस लिस्ट का तीसरा शेयर WS Industries India का है। दिवाली शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग यानी शुक्रवार को शेयर 133.98 रुपए पर बंद हुआ, जो पिछले साल 158.45 रुपए पर था। 3 मई, 2019 को इस शेयर की कीमत महज 75 पैसे थे। 158 रुपए के हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21,026.67% का धांसू रिटर्न दिया है। मतलब 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों का निवेश बढ़कर 2.11 करोड़ रुपए हो गया है।
4. Raj Rayon Industries Share
चौथा शेयर राज रायन इंडस्ट्रीज का है, जिसने 5 साल में निवेशकों को 22,650% का रिटर्न दिया है। 3 मई, 2019 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 10 पैसे थी, जो शुक्रवार दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में 22.95 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाने वालों का निवेश बढ़कर 2.27 करोड़ हो गया है।
5. Hazoor Multi Projects Share
इस लिस्ट का आखिरी शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का है। पांच साल पहले 3 मई 2019 को शेयर की कीमत सिर्फ 1.48 रुपए थी, जो शुक्रवार दिवाली शुभ मुहूर्त में 517.20 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इसमें 1 लाख लगाने वालों की रकम बढ़कर 3 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150
4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत
