मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2022 काउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाकर नीट पीजी काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के लिए कॉलेज-सीट अलॉटमेंट को देख सकते हैं। बता दें कि 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटे से कैंडिडेट्स देश की सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन पाएंगे। सीटों का अलॉटमेंट नीट-पीजी के स्कोरकार्ड के आधार पर होगा।
- Home
- Career
- Education
- Sarkari Naukri 2022 News : नीट पीजी काउंसलिंग फर्स्ट राउंड का रिजल्ट यहां चेक करें
Sarkari Naukri 2022 News : नीट पीजी काउंसलिंग फर्स्ट राउंड का रिजल्ट यहां चेक करें

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं या करियर के बारें में जानना चाह रहे हैं या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ढेर सारी अपडेट्स हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभागों में ढेरों वैकेंसी निकली हैं. प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब की अपॉर्च्युनिटी हैं। करीब-करीब सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस चल रही हैं और करियर के संबंधित भी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. अब जॉब, एजुकेशन और करियर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर आपको एक ही जगह आसानी से मिल जाएंगी। हर दिन की बड़ी अपडेट्स और वैकेंसी न्यूज के लिए यहा क्लिक करें...
NEET PG Result 2022
UP BEd Counseling
यूपी बीएड की काउंसलिंग का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 30 सितंबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में 75 हजार रैंक तक अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 राउंड में संपन्न होगी।
SSC Delhi Police Head Constable Admit Card 2022
एसएससी ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभी फिलहाल नॉर्थ ईस्ट रीजन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.sscner.org.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार यहीं से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। दिखने लगा है। बता दें कि 835 पदों पर होने वाली इस वैकेंसी में 559 पद पुरुष और 276 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए है।
RRB Group D Exam 2022
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के 5वें चरण की परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि 5वें चरण की परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। चार दिन पहले यानी 2 अक्टूबर तक एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
ICMAI CMA Inter and Final Result
ICMAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार सीएमए इंटर में 14.75 प्रतिशत और फाइनल में 9.83 फीसदी कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
JNU UG Admission 2022
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने सीयूईटी यूजी के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। कैंडिडेट्स jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फ़ॉर्म कंप्लीट करते वक्त स्टूडेंट्स को अपना स्कोर भी भरना पड़ेगा। बता दें कि जेएनयू के डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया था कि विश्वविद्यालय सीयूईटी स्कोर के विश्लेषण के बाद ही एडमिशन पोर्टल लॉन्च करेगा।
JEECUP Counseling 2022
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर काउंसिल, पॉलिटेक्निक (JEECUP) काउंसलिंग के चौथे राउंड की सीटें अलॉट की गई हैं। इस राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस राउंड में सीट न पाने वाले स्टूडेंट्स पांचवें राउंड में आवेदन कर सकते हैं।
IAF Agniveer Recruitment 2023
वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका आया है। इंडियन एयरफोर्स ने नई भर्ती का ऐलान कर दिया है। IAF की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि इसी साल नवंबर के पहले हफ्ते से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जनवरी 2023 में एग्जाम होंगे। 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स पाने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे। उनकी उम्र 17.5 साल से 21 साल तक होनी चाहिए। अगले हफ्ते तक पूरा नोटिफिकेशन जारी हो सकती है।