07:17 PM (IST) Sep 26
RRB Group D Exam Date

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के 5वें चरण का शेड्यूल जारी हो गया है। पांचवे फेज की परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। 27 सितंबर, 2022 को एग्जाम सिटी की इंफॉर्मेशन जारी करेगी। एग्जाम के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें कि इस बार हो गई इस परीक्षा में 1.1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।
 

04:13 PM (IST) Sep 26
AIIMS Jodhpur Recruitment

एम्स जोधपुर में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर नियुक्ती होगी। 

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 72
प्रोफेसर- 31 पद
एडिशनल प्रोफेसर- 8 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 20 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 13 पद

आयु सीमा
प्रोफेसर- 58 साल
एडिशनल प्रोफेसर- 58 साल
एसोसिएट प्रोफेसर- 50  साल
असिस्टेंट प्रोफेसर- 50 साल
 

01:47 PM (IST) Sep 26
RBI Recruitment 2022

भारतीय रिजर्व बैंक में नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक समेत की पदों पर वैकेंसी निकील  है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर लें।
उम्मीदवारों को आवेदन डाक की तरफ से भेज सकते हैं। फीस, सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ  The CFO cum CS, Bharatiya Reserve Bank Note Mudran Private Limited No.3 & 4, I Stage, I Phase, B.T.M. Layout, Bannerghatta Road Post Box No. 2924, D.R. College P.O., Bengaluru - 560 029.. एड्रेस पर भेज दें।  

12:20 PM (IST) Sep 26
FCI Recruitment 2022

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  recruitmentfci.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 113 है। चयनित उम्मीदवार को हर महीने 1.40 लाख तक की सैलरी मिलेगी। 

11:14 AM (IST) Sep 26
DU Admissions 2022

दिल्ली यूनिवर्सिटी आज एडमिशन की पहली कट-ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर सकती है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट के जारी होने के बाद से ही छात्रों को इसका इंतजार है। इसके साथ ही डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डीयू के सभी कॉलेजों के कट ऑफ जारी होंगे। इसमें लेडी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं।

09:55 AM (IST) Sep 26
REET Result 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान जल्द ही रीट लेवल 1, 2 का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। उम्मीदवार बीएसईआर की वेबसाइट से स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। पीडीएफ फॉर्मेट में दोनों पेपरों भी उनके लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि 23 और 24 जुलाई, 2022 को राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री की तरफ से एक बैठक में कहा गया है कि आरईईटी रिजल्ट इसी हफ्ते तक वेबसाइट पर जारी कर सकते हैं।

09:54 AM (IST) Sep 26
यूपी के स्कूलों में योगा अनिवार्य !

यूपी सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में योगा अनिवार्य करने का फैसला लिया है। इसकी ड्राफ्ट भी तैयार हो गई है। जल्दी ही इसे फाइनल करने के बाद सरकार को भेज दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्पोर्ट्स नवनीत सहगल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्कूलों में योगा को अनिवार्य बनाने का मकसद है कि युवाओं के टैलेंट को पहचाना जा सके। 5 से 14 साल के बच्चों में खेल-कूद को लेकर काफी झुकाव होता है। पब्लिक एसोसिएशन पार्टनर से पब्लिक रिलेशन पार्टनरशिप और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा। सहगल के मुताबिक, लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेवलप करने का निर्देश दिया गया है। इनमें स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, स्पोर्टस लॉ और स्पोर्ट्स डाटा एनालिटिक्स को शामिल किया गया है। सभी जिला मुख्यालयों के स्पोर्ट्स स्टेडियमों में योग की ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी।