नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले में भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में केंद्र और राज्य की सरकारें इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं। इसके बावजूद अब तक 47 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। वहीं, 1400 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 140 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस जब से सामने आया है, भारत सरकार लगातार इससे निपटने के लिए अस्पताल, टेस्टिंग किड की संख्या, क्वारंटाइन सेंटर की संख्या बढ़ाने की कोशिश में जुटी हैं। यहां हम आपको उन अस्पतालों के बारे में बता रहे हैं जो हाल ही में कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार किए गए हैं।