फैंस के आगे 'भोला' बने अजय देवगन, टीज़र रिलीज़ के बाद का वीडियो हो रहा वायरल

अजय देवगन आज टीजर रिलीज़ के बाद जब थिेएटर से बाहर निकल रहे थे तो कई फैंस ने उन्हें घेर लिया । हालांकि राजू चाचा स्टार ने बिना किसी झिझक के सभी को मनमापिक सेल्फी लेने की छूट दे दी।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ajay Devgan became Bhola in front of fans । अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का आज यानि 24 जनवरी को नया टीजर रिलीज़ हो गया है। इसमें अजय देवगन एक्शन अवतार में नज़र आएंगे । टीजर में अजय धासूं एक्शन सीन करते दिख रहे हैं । भोला फिल्म में बनारस का बैकग्राउंड दिखाई दे रहा है । इसमें काशी के भक्त अजय देवगन का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।

अजय आज टीजर रिलीज़ के बाद जब थिेएटर से बाहर निकल रहे थे तो कई फैंस ने उन्हें घेर लिया । हालांकि राजू चाचा स्टार ने बिना किसी झिझक के सभी को मनमापिक सेल्फी लेने की छूट दे दी। इस मौके पर कई फैंस उनके आगे पैर- पड़ते और हाथ जोड़े नज़र आए।

Related Video