वीडियो डेस्क। ठंड के मौसम में शराब पीना खतरनाक साबित हो सकता है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 28 दिसंबर से गंभीर शीत लहर की संभावना है, जिससे फ्लू या नाक बहने जैसी विभिन्न बीमारियों की दिक्कत बढ़ जाती है। एडवाइजरी में आगे कहा गया कि ठंड में शराब न पिए। ये आपके शरीर के तापमान को कम देता है।आईएमडी ने कहा, ठंड के दौरान घर के अंदर रहें। वहीं ज्यादा ठंड होने पर विटामिन सी युक्त फल खाएं और अपनी त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें। आखिर कितना खतरनाक हो सकता है ठंड में शराब पीना इसके नुकसान बता रहीं हैं भोपाल की सिटी हॉस्पिटल की डॉक्टर अंजु गुप्ता।