10:59 PM (IST) Dec 04
एमसीडी में 50.47 प्रतिशत वोटिंग

MCD चुनाव में रविवार को हुई वोटिंग का फाइनल डेटा देर रात में जारी किया गया। एमसीडी इलेक्शन में मतदान खत्म होने तक 50.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

08:03 PM (IST) Dec 04
5 बजे तक पचास प्रतिशत से कम वोटिंग

दिल्ली नगर निकाय चुनाव में आधी संख्या में लोग घरों से बाहर अपनी लोकल सरकार चुनने नहीं निकले। शाम पांच बजे तक दिल्ली नगर निकाय चुनाव में पचास प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी।

04:50 PM (IST) Dec 04
शाम चार बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग

Delhi MCD में 250 वार्डों के लिए हो रहे चुनाव में शाम चार बजे तक 45 प्रतिशत तक वोटिंग हुई। राज्य चुनाव आयोग ने शाम चार बजे तक की वोटिंग अपडेट दिया है।
 

04:28 PM (IST) Dec 04
उत्तर पश्चिम दिल्ली के कटेवारा के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है। इन लोगों का कहना है कि उनके गांव में न तो सड़क है न ही नालियों का निर्माण कराया गया है। एमसीडी क्षेत्र में आने वाले इस गांव में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे।

02:40 PM (IST) Dec 04
दोपहर 2 बजे तक हुआ 30% मतदान

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान सुस्त रफ्तार से चल रहा है। दोपहर दो बजे तक सिर्फ 30 फीसदी मतदान हुआ है। 
 

01:21 PM (IST) Dec 04
दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ

एमसीडी चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार सभी वार्डों में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।
 

12:19 PM (IST) Dec 04
10.30 बजे तक 9 फीसदी हुआ मतदान

दिल्ली निकाय चुनाव में सुबह साढ़े दस बजे तक नौ प्रतिशत मतदान हुआ है। 250 वार्डों के चुनावों में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
 

11:45 AM (IST) Dec 04
दिल्ली सरकार ने काटे भाजपा समर्थक वोट

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार ने लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए हैं। सुभाष नगर में 450 लोगों का वोट काट दिया गया। हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग जाएंगे और फिर से चुनाव कराने की मांग करेंगे। जो लोग तीस साल से रह रहे हैं, वोट डाल रहे हैं। उनका नाम भी काट दिया गया है। दिल्ली सरकार ने भाजपा समर्थक वोट कटवा दिए हैं।

10:43 AM (IST) Dec 04
अरविंद केजरीवाल ने दिया वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दिया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें। चारों तरफ गंदगी है। ऐसे पार्टी को वोट करें जो काम करती है। ईमानदार पार्टी को वोट दें। कट्टर ईमानदार को वोट दें। शरीफ लोगों को वोट दें। अगले पांच साल हम सबको मिलकर दिल्ली की सफाई करनी है, दिल्ली को चमकाना है।" 

10:07 AM (IST) Dec 04
वोटर लिस्ट में नहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का नाम

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वोट डालने पहुंचे अनिल चौधरी ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वोटर लिस्ट से हटाए गए नाम की लिस्ट में भी मेरा नाम नहीं है। मेरी पत्नी ने मतदान किया है। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। अनिल चौधरी ने कहा, "मैं अभी अपना वोट खोज रहा हूं, मिल जाएगी।"


 

08:55 AM (IST) Dec 04
केजरीवाल बोले- दिल्ली की सफाई करने वाले को दें वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए मतदान करें। उन्होंने ट्वीट किया, "ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ सुथरा करेंगे। काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें।
 

 

 

08:19 AM (IST) Dec 04
अजय माकन ने डाला वोट

कांग्रेस नेता अजय माकन ने वोट डाला है। इसके बाद उन्होंने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालने से पहले उम्मीदवार देखें। कौन सबसे अधिक उनका काम कर सकता है, इस आधार पर वोट करें। कांग्रेस के उम्मीदवार सबसे अच्छे हैं। ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए जो हर किसी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हो।" 
 

08:07 AM (IST) Dec 04
मनीष सिसोदिया बोले-दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए करें वोट

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील किया कि वे दिल्ली को साफ रखने के लिए वोट करें। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली में एमसीडी के लिए मतदान हो रहा है। सभी वोटर से निवेदन है कि मतदान करते वक्त ध्यान में रखें कि एमसीडी का सबसे पहला काम कूड़ा साफ करना और कूड़ा के पहाड़ को खत्म करना है। लोग पार्क सुंदर बनाने, लाइसेंस राज खत्म करने और एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मतदान करें।
 

06:47 AM (IST) Dec 04
1.45 करोड़ से अधिक वोटर करेंगे मतदान

चुनाव के चलते राजधानी में स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद हैं। एमसीडी चुनाव के लिए 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। करीब 56,000 EVM का इस्तेमाल होगा। 1,349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की 170 कंपनियां तैनात की गईं हैं। 
 

06:40 AM (IST) Dec 04
बीजेपी और आप के बीच हुआ मुकाबला

दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप के बीज कड़ा मुकाबला हुआ है। कांग्रेस ने भी दोनों पार्टियों को टक्कर देने की कोशिश की है। एमसीडी में 2007 से बीजेपी सत्ता में है। बीजेपी को नगर निकाय पर अपना नियंत्रण बनाए रखने की उम्मीद है। दूसरी ओर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) ने नगर निकाय में सत्ता में आने के लिए पूरा दम लगा दिया है।