पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) में दागी उम्मीदवारों को लेकर इस बार भी बहस तेज है। न सिर्फ दागी बल्कि सभी दलों ने संगीन मामलों में आरोपी, जेल में बंद और फरार बाहुबलियों या उनकी पत्नी को टिकट दिया है। किसी पार्टी में कम या ज्यादा बाहुबली उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन कोई दल इस आरोप से नहीं बच सकता कि उसने बाहुबलियों को टिकट नहीं दिया है। इनमें से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे काली प्रसाद पांडे (Kali Prasad Pandey) भी दिलचस्प उम्मीदवार हैं। हालांकि काली खुद को बाहुबली मानने से इनकार करते हैं और दावा कटे हैं कि उनके ऊपर सिर्फ एक मामला दर्ज है वो भी चुनाव के कोड ऑफ कंडक्ट का। आइए जानते हैं काली प्रसाद पांडे कौन हैं जिन्हें एक दौर में राज्य के बाहुबलियों का गुरु माना जाता था।