नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि बादलों का समूह शहरी आबादी क्षेत्र में बढ़ रहा है और धीरे-धीरे इसने पूरे शहर पर कब्जा जमा लिया।
गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे के दौरान अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 50 से ज्यादा लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28-29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों राज्यों में PM 1000 करोड़ रुपए से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत भी कराएंगे।
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस आंदोलित है। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए हैं। छग में संबित पात्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस को घेरा।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में शिक्षक भर्ती घोटाले के 'दाग' अब उभरने लगे हैं। शुरुआत में चुप्पी साधे बैठी रही ममता बनर्जी ने अब अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि उनके पास अगर कीचड़ है, तो मेरे पास अलकतरा है। इस बीच एम्स ने पार्थ चटर्जी को फिट बता दिया गया है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि एमटीएनएल के नाम व लोगो को प्रयोग करके लोगों से ठगी की जा रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में 26 जुलाई को फिर सोनिया गांधी को ED के सवालों जवाब देने दफ्तर पहुंचना पड़ा। कांग्रेस ने 1938 में एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नामक कंपनी बनाई थी। यही कंपनी नेशनल हेराल्ड अखबार पब्लिश करती थी।
दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से देश के अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है, लेकिन यूपी-झारखंड कम बारिश को लेकर चिंतित है। मानसूनी की बेरुखी के कारण किसान बोवनी को लेकर परेशान हैं। इधर, गुजरात में ज्यादातर बांध पर्याप्त भर चुके हैं।
यह दिलचस्प वीडियो भारत की नई राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह का है। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की रूमाल जमीन पर गिर गया था। तबीयत ठीक नहीं होने से वे झुककर उसे उठाने में असमर्थ थीं। तभी पीएम मोदी ने उसे उठाकर दिया।
गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।