अब से लोकसभा और राज्यसभा में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर और स्नूपगेट और यहां तक कि शर्मिंदा, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड और अक्षम जैसे शब्दों का करना असंसदीय कहलाएगा। समय-समय पर लोकसभा सचिवालय अभद्र या असंसदीय शब्दों की लिस्ट तैयार करके शेयर करती है। हालांकि यह कोई आदेश नहीं होता है। इस बार लोकसभा सचिवालय की नई बुकलेट में इस बार ये शब्द शामिल किए गए हैं। विपक्ष ने इसकी आलोचना की है।पढ़िए कौन-कौन से शब्द असंसदीय माने गए...