Ncb Raid At Bharti Singh Home
(Search results - 1)TVNov 21, 2020, 12:02 PM IST
भारती के घर और दफ्तर से NCB को मिला 86.5 ग्राम गांजा, पति के साथ गांजा लेने की बात कबूली, हुईं गिरफ्तार
कॉमेडियन भारती सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भारती और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात कुबूल कर ली है। भारती के पति से अभी पूछताछ की जा रही है। भारती के प्रोडक्शन ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। भारती को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।