तालिबान का दावा-85% क्षेत्र हमारे कब्जे में, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-एक और पीढ़ी को युद्ध में नहीं झोंकेगे

Jul 09 2021, 04:29 PM IST

अमेरिका का अफगानिस्तान में सैन्य मिशन 31 अगस्त को पूरा हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि 20 साल के बाद अपने पूरा लक्ष्य को पूरा करते हुए यह मिशन पूरा हो रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह थोड़ा सा मुश्किल है कि काबुल से ही पूरा देश को नियंत्रित किया जा सके। राष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि यथास्थिति भी कोई विकल्प नहीं है। लेकिन मैं फिर से अमेरिकी सैनिकों की एक पीढ़ी को अफगानिस्तान में युद्ध के लिए नहीं भेज सकता। उन्होंने कहा कि अफगान के लोगों को अपना भविष्य स्वयं तय करना है।