तारक मेहता... के नट्टू काका अभी हफ्तेभर तक रहेंगे आईसीयू में, जानें किस बीमारी से जूझ रहा है एक्टर

Sep 08 2020, 11:36 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के में नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे है। इसी वजह से 2 दिन पहले उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब उनकी बीमारी का पता चल गया है कि आखिर उनको क्यों अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक मलाड स्थित सूचक अस्पताल में भर्ती घनश्याम के गले में एक गांठ का पता चला है। इसकी वजह से वे काफी असहज मससूस कर रहे थे। 7 अगस्त को उनकी सर्जरी हुई है। अभी उनको करीब एक सप्ताह तक आईसीयू में ही रखा जाएगा। 

'तारक मेहता...' के 'नट्टू काका' को आनन- फानन में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जल्दी ही होगी सर्जरी

Sep 06 2020, 11:03 AM IST

रिपोर्ट्स की मानें तो घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी सोमवार को होगी। प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके गले में गांठ डिटेक्ट हुई थी। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे।