पहली बार ग्रीन कॉरिडोर के बीच बिना भक्तों के निकली बाबा महाकाल की सवारी

 मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की सावन की पहली सवारी सोमवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर से पूजन के बाद बिना भक्तों के निकली। संक्रमण को देखते हुए सवारी के लिए मार्ग छोटा कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया । सवारी निकले के कुछ देर पहले सवारी मार्ग पर आने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया।  सवारी महाकाल मंदिर से रामघाट की ओर- बड़ा गणेश, हरसिद्धि चौराहा, सिद्धाश्रम के सामने से पिशाचमुक्तेश्वर मंदिर के पास से होकर रामघाट आएगी। सोमवार से ही सावन की शुरूआत हुई है, ऐसे में बाबा महाकाल का सुबह विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे। पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों ने गुंजायमान हो गया।

/ Updated: Jul 06 2020, 06:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की सावन की पहली सवारी सोमवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर से पूजन के बाद बिना भक्तों के निकली। संक्रमण को देखते हुए सवारी के लिए मार्ग छोटा कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया । सवारी निकले के कुछ देर पहले सवारी मार्ग पर आने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया।  सवारी महाकाल मंदिर से रामघाट की ओर- बड़ा गणेश, हरसिद्धि चौराहा, सिद्धाश्रम के सामने से पिशाचमुक्तेश्वर मंदिर के पास से होकर रामघाट आएगी। सोमवार से ही सावन की शुरूआत हुई है, ऐसे में बाबा महाकाल का सुबह विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे। पूरा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों ने गुंजायमान हो गया।


महाकाल की 5 और भादौ में 2 कुल 7 सवारियां निकलेंगी
उज्जैन के पंडित विनोद गौतम ने बताया कि  सावन में भगवान महाकाल की 5 और भादौ में 2 कुल 7 सवारियां निकलेंगी। आखिरी सवारी प्रमुख होगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सवारी में श्रद्धालुओं को प्रतिबंधित किया है। इसके लिए सवारी मार्ग के एक किमी हिस्से में सभी मार्गों को ब्लॉक किया गया है। सवारी के लिए मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसमें सवारी के प्रोटोकॉल में तैनात पुजारी व अन्य पासधारी ही प्रवेश कर पाए।