मास्क चेकिंग के दौरान नगर निगम की टीम ने की बदसलूकी, बाइक सवार को ऐसे खींचकर उतारा

 मध्य प्रदेस  की राजधानी भोपाल  में मास्क चेकिंग के नाम पर बाइक सवार एक युवक से नगर निगम की टीम ने बदसलूकी की। युवक को कॉलर से पकड़कर बाइक से खींचते हुए उतार दिया। टीम ने युवक पर अभद्रता का भी आरोप लगाया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

/ Updated: Jul 07 2020, 12:15 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेस  की राजधानी भोपाल  में मास्क चेकिंग के नाम पर बाइक सवार एक युवक से नगर निगम की टीम ने बदसलूकी की। युवक को कॉलर से पकड़कर बाइक से खींचते हुए उतार दिया। टीम ने युवक पर अभद्रता का भी आरोप लगाया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।  नगर निगम की टीम ने मास्क चेकिंग के नाम पर जगह-जगह चेकिंग पांइट लगाए हैं। सोमवार सुबह वार्ड क्रमांक 8 रॉयल मार्केट में नगर निगम की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को टीम ने रोक लिया। टीम ने युवक पर गाली-गलौज का आरोप लगाकर कॉलर पकड़ ली। एक कर्मचारी ने बाइक से खींचकर उतार दिया। आरोप है कि युवक से अपशब्द बोले गए और सड़क के किनारे ले गए। इससे पहले भी नगर निगम की टीम मनीषा मार्केट, शाहपुरा में इसी तरह बेरीकेड्स लगाकर चेकिंग कर चुके हैं। जोन-2 के एएचओ ने सोमवार सुबह टीम के साथ रॉयल मार्केट के यहां चेकिंग पांइट लगाया। यहां पर आने-जाने वालों और वाहन चालकों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। एएचओ ने एक बाइक सवार पर निगम कर्मचारियों से गाली-गलौज करने और बदसलूकी का आरोप लगाया। आपको बता दें सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ 1000 रुपए का चालान और मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपए का साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 500 रुपए का चालान
काटा जा रहा है।