एशिया का सबसे बड़ा कोविड19 सेंटर हुआ तैयार, 10 हजार से ज्यादा बेड

 दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से ज्यादा बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से इस कोविड-19 सेंटर का जायजा लेने पहुंचे।  

/ Updated: Jun 27 2020, 06:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से ज्यादा बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से इस कोविड-19 सेंटर का जायजा लेने पहुंचे।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल राधा स्‍वामी ब्‍यास में बने कोविड सेंटर साथ पहुंचे। देश के सबसे बड़ा कोविड अस्‍पताल बन रहा है। यहां पर 10 हजार मरीजों के रहने की सुविधा होगी। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल यहां पर दो हजार बेड तैयार हो चुके हैं। बाकी बेड को भी जल्‍द तैयार किया जा रहा है।बता दें कि दिल्‍ली में लगातार मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार को बढ़ते मरीजों के लिए बेड की चिंता हो रही है। इसी कड़ी में राधा स्‍वामी सत्‍संग ब्‍यास के मैदान में ये व्‍यवस्‍था की गई है।