बजट 2021: सीतारमण ने पढ़ी रविंद्रनाथ नाथ टैगौर की कविता, महामारी से भारत की लड़ाई का किया जिक्र

वीडियो डेस्क। कोरोनाकाल में देश की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा। बजट से उद्योगों को उम्मीद है उन्हें संजीवनी हासिल होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। बजट का हर वर्ग को बेसब्री से इंतजार रहता है।

/ Updated: Feb 01 2021, 06:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोनाकाल में देश की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा। बजट से उद्योगों को उम्मीद है उन्हें संजीवनी हासिल होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। बजट का हर वर्ग को बेसब्री से इंतजार रहता है। सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद ऐसी दूसरी महिला हैं, जिन्हें वित्त जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया गया। सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री हैं। इस बार बजट की प्रक्रिया में एक और नया अध्याय जुड़ गया। उन्‍होंने बजट भाषण की शुरुआत में नोबेल पुरस्‍कार विजेता साहित्‍यकार और कवि रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र किया। सीतारमण ने कोविड महामारी से भारत की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, "मैं रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र करना चाहूंगी जिन्‍होंने कहा था, 'Faith is the bird that feels the light and sings when the dawn is still dark.'" मतलब 'विश्‍वास वह च‍िड़‍िया है जो सुबह के अंधेरे में भी रोशनी महसूस कर लेती है और गाती है।' सीतामरण ने कहा कि 'इतिहास में यह पल एक नए युग की सुबह का है, जिसमें भारत उम्‍मीद की भूमि बनने की ओर अग्रसर है।'