बजट 2021: एजुकेशन सेक्टर को क्या मिला?

वीडियो डेस्क। Budget 2021 for Education Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से ठप्प पड़े एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 केबजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की। बजट भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रभावी गुणवत्ता को दृष्टिगोचर करते हुए 15 हजार सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाएगा।  उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की भी घोषणा की।

/ Updated: Feb 01 2021, 02:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। Budget 2021 for Education Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से ठप्प पड़े एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 केबजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की। बजट भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रभावी गुणवत्ता को दृष्टिगोचर करते हुए 15 हजार सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाएगा।  उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की भी घोषणा की।