Budget 2021: 28 फरवरी वाला बजट 1 को क्यों?, मोदी सरकार के इस बदलाव का क्या है मकसद ?

वीडियो डेस्क। देश में पहली बार है जब देश का आम बजट पेपरलेस हुआ है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब के जरिए बजट भाषण पेश कर रहीं है। ये पहली बार नहीं है जब आम बजट पेश करने में कई बदलाव हुए हैं। इससे पहले भी मोदी सरकार ने कई बदलाव किए हैं। 

/ Updated: Feb 01 2021, 12:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देश में पहली बार है जब देश का आम बजट पेपरलेस हुआ है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब के जरिए बजट भाषण पेश कर रहीं है। ये पहली बार नहीं है जब आम बजट पेश करने में कई बदलाव हुए हैं। इससे पहले भी मोदी सरकार ने कई बदलाव किए हैं। इससे पहले बजट के दस्तावेज चमड़े के एक ब्रीफकेस में होते थे। वहीं निर्मला सीतारमण 5 जुलाई 2019 को बजट के दस्तावेजों को लाल कपड़े में बांधकर ले गईं थी जो वास्तव में भारत के बही खाते का प्रतीक है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने फरवरी के आखिरी दिन पेश होने वाले आम बजट को फरवरी के पहले दिन पेश करना शुरू कर दिया। इसकी वजह बजट से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को एक अप्रैल पर नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरा करना है। ताकि सरकार एक अप्रैल से ही नए वित्त वर्ष के हिसाब से काम करना शुरू कर दे और बजट को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। इससे पहले इस प्रक्रिया को पूरा होने में मई-जून तक का वक्त लगता था।