Corona Curfew में थम गई देश की राजधानी Delhi, यात्रियों को हो रही परेशानी, केवल छूट वाले लोग करेंगे सफर

वीडियो डेस्क। दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी आवाजाही पर रोक रहेगी। सीएम ने सभी से मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान मॉल, जिम स्पा, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। वीकेंड कर्फ्यू से शादी समारोह प्रभावित नहीं होंगे। जो शख्स वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिए गए आदेशों को पालन नहीं करेगा उन पर डीडीएमए (Delhi Disaster Management Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी दिल्ली में पहले ही रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कोविड हेल्पलाइन शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय में 011-23469900 नंबर पर हेल्पलाइन को शुरू किया गया है। कर्फ्यू के दौरान कुछ यात्रियों को परेशानी भी हुई।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किस-किसको बाहर जाने की छूट है?
अगर आप केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार के कर्मचारी हैं, स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, पुलिसकर्मी हैं, होमगार्ड् हैं, सिविल डिफेंस या फायर सर्विस में काम करते हैं, जिला अधिकारी दफ्तर में काम करते हैं। तो आपको वीकेंड कर्फ्यू के दौरान काम पर जाने की छूट है।इनके अलावा बिजली, पानी, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को भी काम पर जाने की छूट है. कोर्ट के जजों, वकीलों को भी काम की छूट है. लेकिन हर किसी को एक वैलिड आईडी कार्ड दिखाना होगा।

 

/ Updated: Apr 17 2021, 02:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू किया है। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी आवाजाही पर रोक रहेगी। सीएम ने सभी से मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान मॉल, जिम स्पा, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। वीकेंड कर्फ्यू से शादी समारोह प्रभावित नहीं होंगे। जो शख्स वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिए गए आदेशों को पालन नहीं करेगा उन पर डीडीएमए (Delhi Disaster Management Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी दिल्ली में पहले ही रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कोविड हेल्पलाइन शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय में 011-23469900 नंबर पर हेल्पलाइन को शुरू किया गया है। कर्फ्यू के दौरान कुछ यात्रियों को परेशानी भी हुई।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किस-किसको बाहर जाने की छूट है?
अगर आप केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार के कर्मचारी हैं, स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, पुलिसकर्मी हैं, होमगार्ड् हैं, सिविल डिफेंस या फायर सर्विस में काम करते हैं, जिला अधिकारी दफ्तर में काम करते हैं। तो आपको वीकेंड कर्फ्यू के दौरान काम पर जाने की छूट है।इनके अलावा बिजली, पानी, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को भी काम पर जाने की छूट है. कोर्ट के जजों, वकीलों को भी काम की छूट है. लेकिन हर किसी को एक वैलिड आईडी कार्ड दिखाना होगा।