अब बाजार में मिलेगी पतंजलि की 'कोरोनिल'... इलाज नहीं होगा सिर्फ इम्युनिटी बढ़ेगी

वीडियो डेस्क। योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल किट पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है। कोरोना की दवा नहीं इम्युनिटी बूस्टर के रूप में ये दवा अब बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'आयुष मंत्रालय ने बताया है कि पतंजलि ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए उचित काम किया है। आपको बता दें कि कोरोना की दवा बनाने का दावा करने के बाद बाबा रामदेव विवादों में आ गए। 

/ Updated: Jul 01 2020, 06:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल किट पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है। कोरोना की दवा नहीं इम्युनिटी बूस्टर के रूप में ये दवा अब बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'आयुष मंत्रालय ने बताया है कि पतंजलि ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए उचित काम किया है। आपको बता दें कि कोरोना की दवा बनाने का दावा करने के बाद बाबा रामदेव विवादों में आ गए। अब उन्होंने इसपर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने उनकी तारीफ की है। मंत्रालय ने कहा है कि पतंजलि ने कोविड-19 के मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त काम किया है यानी अच्छी पहल की है। रामदेव ने कहा, 'आयुष मंत्रालय के साथ हमारी कोई असहमति नहीं है। अब कोरोनिल, श्वासारि, गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आज से ये दवाइयां (श्वासारि कोरोनिल किट) बिना किसी कानूनी प्रतिबंध के देश में उपलब्ध होंगी। इसपर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।