रक्षा मंत्री ने संसद में चीन की चालाकी का खोला काला चिट्ठा... बताईं ये बड़ी अहम बातें

वीडियो डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने लोकसभा में एलएसी(LAC) पर चीन के साथ विवाद के मुद्दे पर संसद में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत और चीन सीमा मुद्दा अभी हल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, भारत इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहता है। 

/ Updated: Sep 15 2020, 05:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने लोकसभा में एलएसी(LAC) पर चीन के साथ विवाद के मुद्दे पर संसद में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत और चीन सीमा मुद्दा अभी हल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, भारत इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहता है। राजनाथ सिंह ने कहा, मैं सभी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सीमा पर हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने कहा, लद्दाख में हम एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और हमें प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि पूरा सदन जवानों के साथ खड़ा है। चीन की पोल खोलते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि चीन ने एलएसी और अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोला बारूद जमा किया हुआ है।