निजामुद्दीन मरकज का मुख्य आरोपी मौलाना साद CCTV में हुआ कैद हुआ, नमाज अदा करने पहुंचा

तब्लीगी जमात मामले में निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद का एक वीडियो सामने आया है। मौलाना साद अबु बकर मस्जिद में नमाज अदा करने आया था, ये वीडियो वहीं का है। घटना सामने आने के पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। 
 

/ Updated: Jun 13 2020, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। तब्लीगी जमात मामले में निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद का एक वीडियो सामने आया है। मौलाना साद अबु बकर मस्जिद में नमाज अदा करने आया था, ये वीडियो वहीं का है। घटना सामने आने के पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

कोरोना रिपोर्ट के कारण देरी 
 दिल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज होने के दो महीने बाद तक भी मौलाना साद को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मौलाना साद ने अभी तक अपनी कोरोना रिपोर्ट जमा नहीं कराई है, जिसके कारण आगे की प्रक्रिया में देरी हो रही है. हालांकि पुलिस मौलाना के गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर छामेपारी कर चुकी है। 

क्या है मामला
दिल्ली में मार्च के दूसरे हफ्ते में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था. दिल्ली पुलिस के अनुसार निजामुद्दीन मरकज में हुए इस कार्यक्रम में हजारों जमाती इकट्ठा हुए. इन्हीं में से कई राज्यों के सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जामाता से जुड़े तेलंगाना में छह लोगों की मौत हो गयी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मौलाना साद सहित कई लोगों पर आपदा अधिनियम उल्लघंन के आरोप में मुकदमा दर्ज की है.