मुस्कुराते हुए साबरमती नदी में कूदी महिला, मौत से पहले बनाया वीडियो कहा- खुश हूं कि अल्लाह से मिलूंगी

वीडियो डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक शादीशुदा महिला के सुसाइड करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साबरमती नदी में छलांग लगाने से पहले आयशा ने  मरने से पहले   पहले अपना एक इमोशनल वीडियो बनाया। जिसमें वे परिवार को मैसेज दे रही हैं।  आयशा ने वीडियो में कहा, ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान...और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली। उन्होंने कहा, 'ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले' और फिर ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा दी। वीडियो मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने नदी से आयशा की लाश निकाली।  बता दें  टेलर आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया कि बेटी का निकाह 2018 में जालौर (राजस्थान) में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था। लेकिन शादी के बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था।


 

/ Updated: Feb 27 2021, 03:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक शादीशुदा महिला के सुसाइड करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साबरमती नदी में छलांग लगाने से पहले आयशा ने  मरने से पहले   पहले अपना एक इमोशनल वीडियो बनाया। जिसमें वे परिवार को मैसेज दे रही हैं।  आयशा ने वीडियो में कहा, ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान...और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली। उन्होंने कहा, 'ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले' और फिर ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा दी। वीडियो मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने नदी से आयशा की लाश निकाली।  बता दें  टेलर आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया कि बेटी का निकाह 2018 में जालौर (राजस्थान) में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था। लेकिन शादी के बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था।