भारत में भी छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, लाशों से पटे शमशान घाट का वीडियो आया सामने

कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोरोना से मरने वालों को शमशान में जलाने तक की जगह नहीं है। अनलॉक  1 में लोग बाहर निकल रहे हैं इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे।  दुनियाभर में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत, ब्रिटेन को पछाड़ कर चौथे नंबर पर आ गया है। 

/ Updated: Jun 12 2020, 02:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना से जंग हार गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोरोना से मरने वालों को शमशान में जलाने तक की जगह नहीं है। अनलॉक  1 में लोग बाहर निकल रहे हैं इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे।  दुनियाभर में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत, ब्रिटेन को पछाड़ कर चौथे नंबर पर आ गया है। देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं और संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 हो गए हैं, जबकि ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामले 2,91,588 हैं। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से प्रभावित तमाम देशों में भारत, रूस, ब्राजील और अमेरिका से पीछे है। रूस में हाल ही में कोरोना के मामले 4.93 लाख, ब्राजील में 7.72 लाख और अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 लाख के पार जा चुके हैं। 24 मई के बाद से देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसी समय भारत टॉप 10 देशों में शामिल हुआ था।