पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, बड़ी साजिश भारतीय सेना ने की नाकाम

जम्मू और कश्मीर में रोड ओपनिंग पार्टी के कर्मियों को बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग के किनारे एक बाग में एक संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली। घटनास्थल पर सेना का बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा। पूरे इलाके की सर्चिंग की गई। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने उरी सेक्टर के नववा गांव में पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध विस्फोटक सामग्री कि खोज कर निरस्त कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी ने बारामुला हंदवाड़ा मार्ग पर लाडूरा रफियाबाद के निकट आतंकियों द्वारा लगाई गई एक शक्तिशाली आईईडी का पता लगाया । 

/ Updated: Jun 09 2020, 03:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जम्मू और कश्मीर में रोड ओपनिंग पार्टी के कर्मियों को बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग के किनारे एक बाग में एक संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली। घटनास्थल पर सेना का बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा। पूरे इलाके की सर्चिंग की गई। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने उरी सेक्टर के नववा गांव में पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध विस्फोटक सामग्री कि खोज कर निरस्त कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी ने बारामुला हंदवाड़ा मार्ग पर लाडूरा रफियाबाद के निकट आतंकियों द्वारा लगाई गई एक शक्तिशाली आईईडी का पता लगाया । भारतीय सेना के जवानों ने जिले के बालाकोट सेक्टर में पाक सेना द्वारा दागे गए दो मोर्टार शेल जो फटे नहीं थे और लोगों के घरों के आसपास गिरे हुए थे, उन्हें उठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने सेना के जवानों व अधिकारियों को बताया था कि हम लोगों के घरों के पास दो जिंदा 120 एमएम के मोर्टार शेल पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही सेना के जवान व अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पहले बम निरोधक दस्ते के जवानों ने इन दोनों मोर्टार शेलों को लोगों के घरों से उठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया और उसके बाद दोनों को निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। अगर कोई भी व्यक्ति इन मोर्टार शेलों के साथ छेड़छाड़ करता तो इनमें विस्फोट हो सकता था और इससे काफी नुकसान हो सकता था। स्थानीय लोगों ने सेना द्वारा किए गए इस कार्य की काफी सराहना की।


पाकिस्तान मानता नहीं, पुंछ और उड़ी में पाक गोलाबारी
पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मंगलवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जबरदस्त गोलाबारी की गई। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से फायरिंग की।एलओसी के उस पार से पाकिस्तानी सेना भारत के उरी सेक्टर के रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध गोलाबारी कर रही है।