इसको कहते हैं इंसानियत: एक डॉग को बचाने के लिए जवान ने लगा दी जान की बाजी..लोग बोले-यही असली हीरो


वीडियो डेस्क। तेलंगाना (Telangana) में  एक कुत्ता तेज बहती नदी के बीच फंस गया था. जिसको बचाने के लिए होम गार्ड जवान जेसीबी से नदी (Home Guard Jawan Rescues Dog) में उतर गया, जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि होम गार्ड जेसीबी पर बैठा हुआ है और तेजी बहती नदी में उतरता है. वो झाड़ी पकड़कर कुत्ते के करीब जाता है और उसे पकड़कर जेसीबी पर रख देता है. तेलंगाना के होम गार्ड का नाम मुजीब बताया जा रहा है. दरहसल कुत्ता नगरकुरनूल में तेज बहती नदी के पास झाड़ियों में फंस गया था. होम गार्ड ने सूझबूझ से उसकी जान बचाई।
 

/ Updated: Sep 19 2020, 12:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। तेलंगाना (Telangana) में  एक कुत्ता तेज बहती नदी के बीच फंस गया था. जिसको बचाने के लिए होम गार्ड जवान जेसीबी से नदी (Home Guard Jawan Rescues Dog) में उतर गया, जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि होम गार्ड जेसीबी पर बैठा हुआ है और तेजी बहती नदी में उतरता है. वो झाड़ी पकड़कर कुत्ते के करीब जाता है और उसे पकड़कर जेसीबी पर रख देता है. तेलंगाना के होम गार्ड का नाम मुजीब बताया जा रहा है. दरहसल कुत्ता नगरकुरनूल में तेज बहती नदी के पास झाड़ियों में फंस गया था. होम गार्ड ने सूझबूझ से उसकी जान बचाई।