आसमान से देश की सीमाओं पर रखेगा नजर... इसरो ने लॉंच की रडार इमेजिंग सैटेलाइट, जानें क्या हैं खासियतें ?

वीडियो डेस्क। इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से शनिवार को रडार इमेजिंग सैटेलाइट EOS01 की लॉन्‍चिंग की। 

/ Updated: Nov 07 2020, 07:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से शनिवार को रडार इमेजिंग सैटेलाइट EOS01 की लॉन्‍चिंग की। PSLV-C49 रॉकेट के जरिए देश के रडार इमेजिंग सैटेलाइट के साथ ही 9 विदेशी सैटेलाइट्स भी भेजे गए। लॉन्चिंग का समय 3 बजकर 2 मिनट था लेकिन तय समय से 10 मिनट की देरी हुई। यह रडार इमेजिंग सैटेलाइट है। इसका सिंथेटिक अपरचर रडार बादलों के पार भी देख सकेगा। यह दिन-रात और हर मौसम में फोटो ले सकेगा। इससे आसमान से देश की सीमाओं पर नजर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही एग्रीकल्चर-फॉरेस्ट्री, मिट्टी की नमी पता करने और डिजास्टर मैनेजमेंट में भी सपोर्ट करेगा।