राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर लालकृष्ण आडवाणी ने जारी किया वीडियो, कही ये बात

अयोध्या में भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा राम मंदिर  का आधारशिला रखना मेरे ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा। 

/ Updated: Aug 05 2020, 09:16 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अयोध्या में भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा राम मंदिर  का आधारशिला रखना मेरे ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा। आडवाणी ने  एक वीडियो  संदेश जारी करते हुए कहा 'जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन जब वो चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई है। ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के बहुत पास है अब पूरा हो रहा है.' अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा भूमिपूजन हो रहा है. निश्चित ही, केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण भी है।