मौलाना साहब ने लोगों को समझाया, कोरोना में कैसे अदा करें नमाज

 एक मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो समाज के लोगों को कोरोना काल में कैसे नमाज अदा करें ये सीखा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना की गंभीरता को बताते हुए हमारे डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों का उदाहरण भी दिया। मौलाना ने साफ हिदायत भी दी। सुनें मौलाना ने कैसे लोगों का कोरोना के बारे में बताया और चेताया। लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं। 

/ Updated: Jul 03 2020, 01:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना वायरस की महामारी के दौरान निजामुद्दीन मरकज और तब्‍लीगी जमात का नाम सुर्खियों में आया था।  दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज के प्रमुख मौलाना साद कंधावली पर आरोप है कि लोगों को रोके रखे। 
निजामुद्दीन मरकज में तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हुए थे और इसमें से कई लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग बाद में अपने राज्‍य लौटे थे जहां दूसरे लोगों के संपर्क में आने के कारण वहां भी कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ था। तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम को देश में कोरोना वायरस के केसों में वृद्धि के लिए काफी हद तक जिम्‍मेदार माना गया था। ऐसे ही एक मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो समाज के लोगों को कोरोना काल में कैसे नमाज अदा करें ये सीखा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना की गंभीरता को बताते हुए हमारे डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों का उदाहरण भी दिया। मौलाना ने साफ हिदायत भी दी। सुनें मौलाना ने कैसे लोगों का कोरोना के बारे में बताया और चेताया। लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं।