अपनी फेयरवेल स्पीच में पीडीपी सांसद ने मोदी सरकार की तारीफ में गढ़े कसीदे, देखिए धारा 370 पर क्या कहा

वीडियो डेस्क। राज्यसभा के चार सांसदों का अगले हफ्ते कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह ढुलो  पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज और नजीर अहमद लावे हैं। अपने विदाई भाषण में जम्मू-कश्मीर पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज ने केंद्र के उज्जवला योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले हमारी महिलाएं जंगल से लकड़ी लाती थीं और आज उनके घरों में गैस है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैं इस सदन के सभी मेंबर का शुक्रगुजार हूं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। मैंने अपनी शुरुआत म्यूनसिपल कमेटी के वार्ड मेंबर के तौर पर की बाद में मैं म्यूनसिपल कमेटी का चेयरमैन बना। कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इस राज्यसभा में पहुंचूंगा। 2014 में मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब ने मुझे राज्यसभा में भेजा। मुफ्ती साहब ने कहा कि मैं आपको राज्यसभा में इसलिए भेज रहा हूं हमारा मुल्क जो है वो बहुत महान है। 
 

/ Updated: Feb 09 2021, 06:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राज्यसभा के चार सांसदों का अगले हफ्ते कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह ढुलो  पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज और नजीर अहमद लावे हैं। अपने विदाई भाषण में जम्मू-कश्मीर पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज ने केंद्र के उज्जवला योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले हमारी महिलाएं जंगल से लकड़ी लाती थीं और आज उनके घरों में गैस है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैं इस सदन के सभी मेंबर का शुक्रगुजार हूं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। मैंने अपनी शुरुआत म्यूनसिपल कमेटी के वार्ड मेंबर के तौर पर की बाद में मैं म्यूनसिपल कमेटी का चेयरमैन बना। कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इस राज्यसभा में पहुंचूंगा। 2014 में मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब ने मुझे राज्यसभा में भेजा। मुफ्ती साहब ने कहा कि मैं आपको राज्यसभा में इसलिए भेज रहा हूं हमारा मुल्क जो है वो बहुत महान है।