राम भजन की धुन पर ऐसे झूम उठे मुरारी बापू, मंत्रमुग्ध कर देगा संत का ये निराला अंदाज

वीडियो डेस्क। रामकथा  वाचन के लिए विश्वविख्यात मुरारी बापू की गुजरात के जूनागढ़ में हुई रामकथा का वीडियो सामने आया है। जिसमें बापू का अलग ही अंदाज सामने आया। मुरारी बापू भजन की धुन पर  जमकर झूमते नजर आए। गुजरात में जन्मे और 1960 के दशक में रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में पहली बार रामचरित मानस का वाचन करने से लेकर अब तक मोरारी बापू 800 से ज़्यादा कई दिनों का कथावाचन कार्यक्रम कर चुके हैं। साल 1976 में नैरोबी में कथावाचन के साथ पहली बार उन्होंने विदेश में रामकथा कही थी। इसके बाद अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका के देशों समेत एक क्रूज़ शिप, दुनिया की सैर पर निकले हवाई जहाज़ के साथ ही चीन की सीमा में कैलाश पर्वत के नीचे भी कथावाचन किया।
 

/ Updated: Jun 05 2021, 03:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। रामकथा  वाचन के लिए विश्वविख्यात मुरारी बापू की गुजरात के जूनागढ़ में हुई रामकथा का वीडियो सामने आया है। जिसमें बापू का अलग ही अंदाज सामने आया। मुरारी बापू भजन की धुन पर  जमकर झूमते नजर आए। गुजरात में जन्मे और 1960 के दशक में रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में पहली बार रामचरित मानस का वाचन करने से लेकर अब तक मोरारी बापू 800 से ज़्यादा कई दिनों का कथावाचन कार्यक्रम कर चुके हैं। साल 1976 में नैरोबी में कथावाचन के साथ पहली बार उन्होंने विदेश में रामकथा कही थी। इसके बाद अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका के देशों समेत एक क्रूज़ शिप, दुनिया की सैर पर निकले हवाई जहाज़ के साथ ही चीन की सीमा में कैलाश पर्वत के नीचे भी कथावाचन किया।