दीप प्रज्वलन के बाद पीएम मोदी का दिखा भोजपुरी अंदाज, देखें VIDEO

वीडियो डेस्क। काशी में दीप प्रज्वलित करने के बाद पीएम मोदी ने काशी वासियों को एक बार फिर से संबोधित किया। उन्होंने कहा- यहां आने से पहले काशी विश्ननाथ कोरिडोर जाने का भी मौका मिला।

/ Updated: Nov 30 2020, 08:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। काशी में दीप प्रज्वलित करने के बाद पीएम मोदी ने काशी वासियों को एक बार फिर से संबोधित किया। उन्होंने कहा- यहां आने से पहले काशी विश्ननाथ कोरिडोर जाने का भी मौका मिला। मैं इसे महादेव का आशीर्वाद और काशीवासियों का स्नेह मानता हूं। काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है। आपने सुना होगा, कल मन की बात में भी जिक्र किया था। अभी योगी जी ने बड़ी ताकत भरी आवाज में उसे दोहराया। 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति चोरी हो गई थी, वह फिर वापस आ रही है। माता अन्नपूर्णा फिर एक बार अपने घर लौटकर आ रही हैं। काशी के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है। हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियां आस्था के प्रतीक के साथ ही अमूल्य विरासत भी है। ये बात भी सही है कि इतना प्रयास पहले किया गया होता तो इतनी ही कितनी मूर्तियां देश को पहले वापस मिल जाती । लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है। हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर, लेकिन कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है अपना परिवार, अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, आस्था हमारे मूल्य।