'जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाई, उन्हें धूल चटाकर गए जांबाज'

वीडियो डेस्क। पूर्वी लद्दाख((Ladakh Clash) में चीन की धोखेबाजी के बाद पूरे देश में गुस्सा है। पीएम मोदी ने 20 दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई(All-Party Meet On Ladakh Clash)। बैठक में सोनिया गांधी(sonia gandhi) भी शामिल हुईं। उन्होंने पीएम मोदी(PM Modi) से कई तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूछा, चीनी सैनिकों ने किस तारीख को लद्दाख में हमारी सीमा में घुसपैठ की? 

/ Updated: Jun 20 2020, 12:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पूर्वी लद्दाख((Ladakh Clash) में चीन की धोखेबाजी के बाद पूरे देश में गुस्सा है। पीएम मोदी ने 20 दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई(All-Party Meet On Ladakh Clash)। बैठक में सोनिया गांधी(sonia gandhi) भी शामिल हुईं। उन्होंने पीएम मोदी(PM Modi) से कई तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूछा, चीनी सैनिकों ने किस तारीख को लद्दाख में हमारी सीमा में घुसपैठ की? क्या खुफिया तंत्र नाकाम रहा? क्या सरकार को चीनी घुसपैठ की सैटेलाइट इमेज नहीं मिली थी? क्या इंटेलिजेंस की रिपोर्ट नहीं आई थी? वहीं पीएम मोदी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वे सबक सिखाकर गए।