PM मोदी ने इस मामले में तोड़ा अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड, अब ऐसे भी जाने जाएंगे प्रधानमंत्री

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) ने सत्ता में रहते हुए एक नया रिकॉर्ड(Record) बनाया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़े दिया है। पीएम मोदी सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड कायम किया है। वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। 

/ Updated: Aug 13 2020, 10:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) ने सत्ता में रहते हुए एक नया रिकॉर्ड(Record) बनाया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़े दिया है। पीएम मोदी सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड कायम किया है। वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। पीएम मोदी ने गुरुवार 13 अगस्त को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने। आपको ये भी बता दें कि अटल बिहारी जी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। उसके बाद वह 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 तक सत्ता में रहे थे। वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।