देश के नाम संदेश में पीएम मोदी की बड़ी बातें- लॉकडाउन खत्म लेकिन कोरोना अभी जारी


वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया। मोदी ने कोरोना के संदर्भ में कबीरदास के दोहे का जिक्र करते हुए कहा- पकी खेती देखिके, गरब किया किसान। अजहूं झोला बहुत है, घर आवै तब जान। यह समय लापरवाह होने का नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं। त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन, हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस भले ना गया हो। बीते सात-आठ महीनों में हर भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से जागरुक रहने की अपील की है।  दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का मंत्र दिया है। 

कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

19 मार्च को संबोधन किया और जनता कर्फ्यू की अपील की 
24 मार्च को देश के सामने आकर किया 21 दिन का लॉकडाउन ऐलान
3 अप्रैल कोलाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील की
14 अप्रैल को लॉकडाउन-2 की पीएम ने की घोषणा 
12 मई को देश को दिया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज 
30 जून को अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा
 

/ Updated: Oct 20 2020, 07:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया। मोदी ने कोरोना के संदर्भ में कबीरदास के दोहे का जिक्र करते हुए कहा- पकी खेती देखिके, गरब किया किसान। अजहूं झोला बहुत है, घर आवै तब जान। यह समय लापरवाह होने का नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं। त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन, हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस भले ना गया हो। बीते सात-आठ महीनों में हर भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों से जागरुक रहने की अपील की है।  दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का मंत्र दिया है। 

कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

19 मार्च को संबोधन किया और जनता कर्फ्यू की अपील की 
24 मार्च को देश के सामने आकर किया 21 दिन का लॉकडाउन ऐलान
3 अप्रैल कोलाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील की
14 अप्रैल को लॉकडाउन-2 की पीएम ने की घोषणा 
12 मई को देश को दिया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज 
30 जून को अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा