राज्यसभा में कोरोना को लेकर ऐसा क्या कहा कि सुर्खियां बन गए संजय राउत के शब्द

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना(corona) के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के मामले में महाराष्ट्र ने भारत के सभी राज्यों को ही नहीं बल्कि कई देशों को भी पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद राज्यसभा में कोरोना का मुद्दा उठाते हुए बीते दिन सदन में सांसदों ने महाराषट्र सरकार की आलोचना की थी। 

/ Updated: Sep 17 2020, 01:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना(corona) के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के मामले में महाराष्ट्र ने भारत के सभी राज्यों को ही नहीं बल्कि कई देशों को भी पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद राज्यसभा में कोरोना का मुद्दा उठाते हुए बीते दिन सदन में सांसदों ने महाराषट्र सरकार की आलोचना की थी। इस दौरान संजय राउत ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का बचाव करते हुए बताया कि हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस संकट से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी करने वालों की संख्या बढ़ी है। वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के 'भाभीजी के पापड़' पर भी तंज कसा। राउत ने कहा कि मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने सारे लोग आखिर कोरोना से रिकवर कैसे हुए? क्या लोग भाभीजी के पापड़ खाकर ठीक हो गए?