'पापी हूं... क्षमा कर दो', इतना कह कान पकड़ मंच पर ही उठक बैठक लगाने लगे BJP नेता

वीडियो डेस्क। सियासत ना जाने क्या क्या करवाएगी। देश में चुनावी महौल है और पार्टियों ने प्रदेशों में जोर अजमाइश करना शुरु कर दिया है। पश्चिमी बंगाल में चुनावी पारे ने अब रंग दिखाना शुरु कर दिया। अब काम गिनाए जाएंगे। आरोप प्रत्यारोप का दौर होगा। लेकिन इस सबके बीच पश्चिमी बंगाल से एक नेता का वीडियो सामने आया है। जो मंच पर कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहा है। नेता जी का नाम है सुसांता पाल। जो टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।  पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'टीएमसी का सदस्य होने से उनके ऊपर जो पाप चढ़ा है उससे उठक-बैठक लगाकर वह मुक्त होना चाहते हैं।'  आपको बता दें कि पहले वे बीजेपी में ही शामिल थे लेकिन लेफ्ट की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए वह साल 2005 में TMC में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, 'अब मैं खुद को दंडित करते हुए अपने पापों के लिए मैं आप से क्षमा मांगता हूं।' 

/ Updated: Mar 05 2021, 07:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सियासत ना जाने क्या क्या करवाएगी। देश में चुनावी महौल है और पार्टियों ने प्रदेशों में जोर अजमाइश करना शुरु कर दिया है। पश्चिमी बंगाल में चुनावी पारे ने अब रंग दिखाना शुरु कर दिया। अब काम गिनाए जाएंगे। आरोप प्रत्यारोप का दौर होगा। लेकिन इस सबके बीच पश्चिमी बंगाल से एक नेता का वीडियो सामने आया है। जो मंच पर कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहा है। नेता जी का नाम है सुसांता पाल। जो टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं।  पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'टीएमसी का सदस्य होने से उनके ऊपर जो पाप चढ़ा है उससे उठक-बैठक लगाकर वह मुक्त होना चाहते हैं।'  आपको बता दें कि पहले वे बीजेपी में ही शामिल थे लेकिन लेफ्ट की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए वह साल 2005 में TMC में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, 'अब मैं खुद को दंडित करते हुए अपने पापों के लिए मैं आप से क्षमा मांगता हूं।'