Today's History 10 Things: अंतरिक्ष से हर रोज गिरता है कचरे का टुकड़ा, जानें पृथ्वी के बारे में 10 रोचक बातें

अर्थ डे: 22 अप्रैल को ही पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है ये सवाल कई बार जहन में आता होगा। दरअसल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव हुआ। इस बर्बादी से अमेरिकी गेलार्ड नेल्सन बेहद दुखी हुए। उन्होंने पर्यावरण को लेकर कुछ करने का फैसला किया। 'पृथ्वी दिवस' या 'अर्थ डे' शब्द को लोगों के बीच सबसे पहले लेकर आए जुलियन कोनिंग । साल 1969 में उन्होंने सबसे पहले इस शब्द से लोगों को अवगत करवाया। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस आन्दोलन को मनाने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन की तारीख 22 अप्रैल को चुना। 

/ Updated: Apr 22 2021, 06:20 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अर्थ डे: 22 अप्रैल को ही पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है ये सवाल कई बार जहन में आता होगा। दरअसल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव हुआ। इस बर्बादी से अमेरिकी गेलार्ड नेल्सन बेहद दुखी हुए। उन्होंने पर्यावरण को लेकर कुछ करने का फैसला किया। 'पृथ्वी दिवस' या 'अर्थ डे' शब्द को लोगों के बीच सबसे पहले लेकर आए जुलियन कोनिंग । साल 1969 में उन्होंने सबसे पहले इस शब्द से लोगों को अवगत करवाया। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस आन्दोलन को मनाने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन की तारीख 22 अप्रैल को चुना।