बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा बोले- विकास के लिए हर सुविधा देगी मोदी सरकार, किसानों के साथ खाई खिचड़ी


वीडियो डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda)  ने  शनिवार को मालदा (Malda) से बंगाल दौरे की शुरुआत की।  जेपी नड्डा सुबह कोलकाता से मालदा पहुंचे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास के लिए हर सुविधा देगी।  मालदा जिले के इंगलिशबाजार (Englishbazar) स्थित “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” पहुंचें और इंस्टीटयूट के प्रोफेसर, रिसर्चर्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” में आम को लेकर शोध होता है। यहां जेपी नड्डा ने किसानों के साथ  खिचड़ी भी खाई।  मालदा आम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में आम और जूट के किसान हैं. जिस तरह से देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है. उसके मद्देनजर यह दौरा काफी महत्वपूर्म है. दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि कैसे आम फसल को लेकर केंद्र सरकार मदद कर सकती है। 
 

/ Updated: Feb 06 2021, 02:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda)  ने  शनिवार को मालदा (Malda) से बंगाल दौरे की शुरुआत की।  जेपी नड्डा सुबह कोलकाता से मालदा पहुंचे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास के लिए हर सुविधा देगी।  मालदा जिले के इंगलिशबाजार (Englishbazar) स्थित “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” पहुंचें और इंस्टीटयूट के प्रोफेसर, रिसर्चर्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” में आम को लेकर शोध होता है। यहां जेपी नड्डा ने किसानों के साथ  खिचड़ी भी खाई।  मालदा आम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में आम और जूट के किसान हैं. जिस तरह से देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है. उसके मद्देनजर यह दौरा काफी महत्वपूर्म है. दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि कैसे आम फसल को लेकर केंद्र सरकार मदद कर सकती है।