पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले फेज में बंपर वोटिंग, एक्सपर्ट ने बताया क्यों इस बार का चुनाव है अलग

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर शनिवार को पहले फेज की वोटिंग हुई। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक यानी 11 घंटे में बंगाल में 79.79% और असम में 72.14% वोटिंग हुई। कोरोना की वजह से पोलिंग का समय 1 घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक किया गया था। जानकारी के मुताबिक, बांकुड़ा में 80.03%, झाड़ग्राम में 80.55%, वेस्ट मिदनापुर में 80.16% और ईस्ट मिदनापुर जिले में 82.42% वोटिंग हुई है। इसी को लेकर हमने वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल से जाना क्यों खास है इस बार का चुनाव। 

/ Updated: Mar 28 2021, 12:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर शनिवार को पहले फेज की वोटिंग हुई। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक यानी 11 घंटे में बंगाल में 79.79% और असम में 72.14% वोटिंग हुई। कोरोना की वजह से पोलिंग का समय 1 घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक किया गया था। जानकारी के मुताबिक, बांकुड़ा में 80.03%, झाड़ग्राम में 80.55%, वेस्ट मिदनापुर में 80.16% और ईस्ट मिदनापुर जिले में 82.42% वोटिंग हुई है। इसी को लेकर हमने वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल से जाना क्यों खास है इस बार का चुनाव।