कौन है जॉन विक? जिसने PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक करने की गलती की

वीडियो डेस्क। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in से जुड़े अकाउंट को हैक कर लिय गया है। हैकर ने 3 बजे के बाद कोरोना से निपटने के लिए एक बाद एक 6 ट्वीट किए। पीएम रिलीफ फंड में पैसे जमा कराने की अपील की। इतना ही नहीं लोगों को बिटक्वॉइन के जरिए डोनेट करने के लिए कहा। 

/ Updated: Sep 03 2020, 07:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in से जुड़े अकाउंट को हैक कर लिय गया है। हैकर ने 3 बजे के बाद कोरोना से निपटने के लिए एक बाद एक 6 ट्वीट किए। पीएम रिलीफ फंड में पैसे जमा कराने की अपील की। इतना ही नहीं लोगों को बिटक्वॉइन के जरिए डोनेट करने के लिए कहा। साथ ही हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद लिखा इस अकाउंट को जॉन विक ने हैक किया है। साथ ही उसने लिखा कि पेटीएम मॉल ऐप को हैक करने में उनका कोई हाथ नहीं था। आपको बता दें कि साइबर टीम ने पेटीएम मॉल ऐप को हैक करने का आरोप जॉन विक पर ही लगाया था। 
कौन हैं जॉनविक?
दरअसल जॉन विक हॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म है। जिसमें जॉन विक की भूमिका कीनू रीव्स ने निभाई है। ये फिल्म एक काल्पनिक कैरेक्टर पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन विक्स अपने कुत्ते को मारने वाले बदमाशों की तलाश करते हैं। इस फिल्म के तीन अलग-अलग पार्ट अब तक रिलीज हो चुके हैं। पहला पार्ट साल 2014 में आया था। 
अकाउंट हुआ रिकवर?
आपको बात दें कि मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर करीब 25 लाख फॉलोअर्स हैं। लिहाजा अकाउंट हैक होते ही हैकर्स के मैसेज हर तरफ वायरल होने लगे। राहत की बात ये रही कि कुछ देर के बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और हैकर्स के सारे ट्वीट को डिलीट कर दिए गए।