ना रोटी, ना रोजगार और खाने पीने का डर....लॉकडाउन के बाद मजदूरों का पलायन 2.0, देखें Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली में छह दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रवासी मजदूरों में वापस लौटने को लेकर भगदड़ मचा हुआ है। आनंद विहार टर्मिनस सहित यूपी/बिहार आने वाली बसों में जगह नहीं मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार बस स्टेशन पर हैं। 

/ Updated: Apr 20 2021, 08:49 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली में छह दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रवासी मजदूरों में वापस लौटने को लेकर भगदड़ मचा हुआ है। आनंद विहार टर्मिनस सहित यूपी/बिहार आने वाली बसों में जगह नहीं मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार बस स्टेशन पर हैं। मजदूरों के पलायन को देखते हुए केजरीवाल ने खास अपील की है। उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़कर मजदूरों से निवेदन कर रहा हूं कि वे पलायन ना करें। यह छोटा और सिर्फ 6 दिन का लॉकडाउन है। इसलिए दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे आशा है कि इसके बाद लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन केजरीवाल की अपील का कोई फायदा नहीं दिख रहा। बस स्टेशन से लेकर सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रवासी वापसी के लिए निकल चुके हैं। मजदूरों को डर है कि पिछली बार की तरह वे राजधानी में ना फंस जाए और उनके सामने रोटी और रहने का संकट ना आए। मजदूर बिना रोजगार के दिल्ली में नहीं रहना चाहते हैं। दूसरा मजदूरों का कहना है कि वे गांव में रहेंगे तो कोरोना से बचे रहेंगे। हालांकि मजदूरों के इस पलायन से तेजी से कोरोना फैलने का डर है।