लखनऊ से नेपाल भेजे जा रहे थे 67 लाख रुपए, पुलिस ने रास्ते में रोककर किया जब्त

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करनैलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर जनपद की सीमा पर बैरियर चेकिंग कराई जा रही थी। चेकिंग के दौरान यूपी 32 नंबर की एक गाड़ी से इंस्पेक्टर करनैलगंज ने 65 लाख रुपये बरामद किए। कार सवार दो व्यक्ति पैसा लेकर नेपाल बॉर्डर जा रहे थे। यह दोनों लोग किस उद्देश्य से पैसा लेकर जा रहे थे। 

/ Updated: Jan 22 2022, 02:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को लेकर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज और पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग वाहनों से 67 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इस धनराशि को कोषागार में जमा कराने के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

शुक्रवार की देर शाम उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज की संयुक्त टीम ने गोंडा-बहराइच की सीमा लखनऊ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार से 65 लाख और एक अन्य वाहन से दो लाख रुपए बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करनैलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर जनपद की सीमा पर बैरियर चेकिंग कराई जा रही थी। चेकिंग के दौरान यूपी 32 नंबर की एक गाड़ी से इंस्पेक्टर करनैलगंज ने 65 लाख रुपये बरामद किए। कार सवार दो व्यक्ति पैसा लेकर नेपाल बॉर्डर जा रहे थे। यह दोनों लोग किस उद्देश्य से पैसा लेकर जा रहे थे। अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल इस पैसे को सीज किया गया है।