अखिलेश की IT पर अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला, 'मुख्तार और अतीक अखिलेश की IT के ब्रांड अम्बेसडर'

अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश जी का दर्द समझ आता है आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर। योगी जी के समय अखिलेश की आईटी की फैक्ट्री खत्‍म हुई। ठाकुर ने कहा कि यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार। ये बात अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के उस बयान के बाद कही जब अखिलेश ने कहा कि वह 22 लाख युवाओं को IT में जॉब देंगे। 

/ Updated: Jan 22 2022, 11:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के IT सेक्टर में रोजगार देने वाले बयान पर तंज किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश जी का दर्द समझ आता है आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर। योगी जी के समय अखिलेश की आईटी की फैक्ट्री खत्‍म हुई। ठाकुर ने कहा कि यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार। ये बात अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के उस बयान के बाद कही जब अखिलेश ने कहा कि वह 22 लाख युवाओं को IT में जॉब देंगे। 

22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार देने का वादा 
एजेंसी की खबर के अनुसार, दरअसल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वादा किया कि पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने यह घोषणा लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।