Exclusive: आजाद समाज पार्टी से बदमाश भूपेंद्र बाफ्फर को मिला टिकट, बोले- बड़े नेताओं से कम दर्ज हैं मुकदमें

हमारे रिपोर्टर अनमोल शर्मा ने भूपेंद्र से खास बातचीत की बाफ्फर ने कहा कि उन पर बड़े नेताओं से कम मुकदमे दर्ज हैं। देखिए Asinet  Hindi  से भूपेंद्र बाफ्फर की खास बातचीत

/ Updated: Jan 22 2022, 04:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: यूपी में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पार्टी एक-एक करके पीने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। बीजेपी, सपा, बीजेपी, कांग्रेस सभी ने लगभग सारे बड़े नामों का ऐलान कर दिया है। लेकिन चयनित उम्मीदवारों में बहुत से नाम ऐसे हैं जिनका अपना एक अपराधिक रिकॉर्ड है। चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कि  सभी दलों को अपराधिक पृष्टभूमि वाले चिनित्र उम्मीदवारों की घोषणा सोशल मीडिया और अखबारों में देनी होगी। एशियानेट  हिंदी की टीम लगातार ग्राउंड पर बनी हुई है पश्चिम यूपी की सिवाल खास विधानसभा से आजाद समाज पार्टी ने बदमाश भूपेंद्र बाफ्फर को टिकट दिया है। हमारे रिपोर्टर अनमोल शर्मा ने भूपेंद्र से खास बातचीत की बाफ्फर ने कहा कि उन पर बड़े नेताओं से कम मुकदमे दर्ज हैं। देखिए Asianet  Hindi  से भूपेंद्र बाफ्फर की खास बातचीत