आचार संहिता का उल्लंघन कर BJP नेता ने लगाए बड़े-बड़े पोस्टर, नगर निगम टीम ने की कार्रवाई

मेरठ दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सोमेन्द्र ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। प्रत्याशी सोमेन्द्र ने आदेश के बावजूद सड़क पर लगाए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए। इतना ही नहीं सड़कों पर सरकारी डिवाइडर पर भी भाजपा के झंडे लगाए गए।
 

/ Updated: Jan 21 2022, 08:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: यूपी के मेरठ दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सोमेन्द्र ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। प्रत्याशी सोमेन्द्र ने आदेश के बावजूद सड़क पर लगाए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए। इतना ही नहीं सड़कों पर सरकारी डिवाइडर पर भी भाजपा के झंडे लगाए गए। प्रत्याशी सोमेन्द्र ने अपने शास्त्री नगर स्थित चुनाव कार्यालय के बाहर भी होर्डिंग्स  लगाए । जिसके बाद मेरठ नगर निगम की टीम ने जाकर झंडे और होर्डिंग्स हटाए।

गुरुवार को नामांकन के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग के गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रत्याशियों ने जनसंपर्क के बाद खूब भीड़ जुटाई। भाजपा के कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल और दक्षिण प्रत्याशी सोमेन्द्र तोमर के जनसंपर्क के दौरान जमकर भीड़ उमड़ी और सड़कों पर काफी देर तक जाम लगा रहा। हालांकि चुनाव आयोग भाजपा प्रत्याशियों पर मेहरबान दिखा तथा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर, दौराला में सपाइयों पर आचार संहिता का चाबुक चला दिया तथा मुकदमा दर्ज कराया। पीएल शर्मा रोड को भाजपा नेताओं ने बिना अनुमति के झंडे, बैनर से पाट दिया था, जिसकी पुलिस ने वीडियो ग्राफी भी कराई, मगर एफआईआर नहीं करायी गयी। यहां भी जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।